Road Safety World Series 2020: Virender Sehwag says Team India will win the cup | वनइंडिया हिंदी

2020-03-07 3,448

Road Safety World Series 2020: Virender Sehwag says Team India will win the cup. Mumbai, Mar 06 Ahead of 'Road Safety World Series 2020', former Indian cricketer Virender Sehwag on Friday said that he is confident that the team India will win the series. He furthers said, "I m very excited for this World Cup.

टीम इंडिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के साथ खेलते हुए नजर आएंगे। इसको लेकर वो काफी उत्साहित हैं, दोनों रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में एकसाथ खेलते हुए दिखेंगे। सचिन और सहवाग ने मिलकर टीम इंडिया को इंटरनेशनल लेवल पर कई मैचों में जीत दिलाई है। वीरू मास्टर ब्लास्टर को 'गॉड जी' के नाम से बुलाते हैं। आपको बता दें कि सचिन को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है।

#VirenderSehwag #RoadSafetyWorldSeries2020 #SachinTendulkar